निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार प्रातः 8 बजे से होगी आरम्भ,जनपद में बनाए गये चार मतगणना केंद्र

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले की 2 नगर पालिका एवं आठ नगर पंचायतों में चुनाव सकुशल समन्न हो चुका है शनिवार को मतगणना होनी है जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी निकायों की मतगणना के लिए जनपद में कुल 4 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जिला मुख्यालय स्थित समेकित विद्यालय एवं नौतनवा निचलौल व फरेंदा तहसील परिसर में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए केंद्र के अंदर एवं बाहर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। शनिवार को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती का काम शुरू किया जाएगा। मतगणना केंद्रों पर निकाय वार बैरिकेडिंग कर टेबल लगाए गए हैं। जहां पर मतपत्रों की गिनती का काम होगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 140 टेबल के ऊपर मतों की गिनती का कार्य किया जाएगा। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है जो भी उसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।